ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निशक्त जनों की सेवा सराहनीय कार्य : राजेश नागर

फरीदाबाद, 24 मई (हप्र) निशक्त जनों की सेवा को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बहुत कम लोग करते हैं। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट समर्पण भाव से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज की भलाई के कार्य कर रहा है,...
फरीदाबाद के मानव रचना कैंपस में व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में राज्यमंत्री राजेश नागर व मेयर प्रवीण जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 24 मई (हप्र)

निशक्त जनों की सेवा को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बहुत कम लोग करते हैं। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट समर्पण भाव से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज की भलाई के कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। यह बात हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि मानव रचना कैम्पस सूरजकुंड रोड में आयोजित दो दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही।

Advertisement

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि निशक्त जन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे समाज सेवा के हर क्षेत्र में बराबर के भागीदार हो सकते हैं, जरूरत है तो बस इनकी प्रतिभा पहचानकर इनका मार्गदर्शन करने की।

महापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि कार्यक्रम देखकर ऐसा नहीं लगता कि यहां कोई निशक्त है। एक सक्षम आदमी जिसके पास शक्ति है वो भी इस तरह के कार्य नहीं कर सकता, फिर क्यों इन्हें हीन समझा जाता है।

इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार, विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल खन्ना, वृदां खन्ना, महापौर प्रवीण जोशी, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल, स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष माधवी हंस, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग/ टोनी पहलवान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पंकज सिन्हा, अनिल यादव, राघवेन्द्र सिंह, अमित मान, विनोद कुमार, जेके गुप्ता, जयप्रकाश नौटियाल व विनय गोयल इंटरनेशनल स्कूल के एमडी, अनुराग गर्ग भी मौजूद थे।

दिल्ली ने मध्यप्रदेश को दी शिकस्त

फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 24-0 से शिकस्त दी। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने हरियाणा को व मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हराया।

Advertisement