सफ़ीदों में सेवा पखवाड़े की शुरुआत
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने रक्तदान, पौधारोपण के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सिविल अस्पताल में फलाहार वितरण किया। रामकुमार ने शुरुआत गांव पाजू कलां में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ...
Advertisement
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने रक्तदान, पौधारोपण के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सिविल अस्पताल में फलाहार वितरण किया। रामकुमार ने शुरुआत गांव पाजू कलां में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ से की जहां 56 लोगों ने रक्तदान किया। इसके बाद उन्होंने सफीदों की सैनी धर्मशाला में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाए तथा सामान्य अस्पताल में पौधारोपरण व फलाहार वितरण किया। उन्होंने सफाई अभियान में भी शिरकत की। गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक पखवाड़े के दौरान देशभर में सामाजिक हित व जन कल्याणकारी नीतियों के तहत सेवा कार्य किए जाएगें।
Advertisement
Advertisement
×