एनएसएस में सेवा, समर्पण और सहयोग की अहम भूमिका
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय का सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में विभिन्न प्रदेशों के 200 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने स्वयंसेवकों से समाज सेवा के कार्यों में निरंतर आगे बढऩे का आह्वान किया। एनएसएस में सेवा, सम्पर्ण और सहयोग की अह्म भूमिका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से उनके व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। कुलपति ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र वितरित किए। मंच पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार व डॉ. दीपक कौशिक भी उपस्थित रहे। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि देश के विभिन्न 17 राज्यों से आए 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति का प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रदेशों से आए स्वयंसेवकों को हिसार जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी डॉ. भगत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। छात्रा यशिका ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।