लिव-इन रिलेशनशिप का मजाक उड़ाने पर सीनियर की ली जान
अपने सीनियर की हत्या के आरोप में आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लिव-इन रिलेशनशिप का मजाक उड़ाने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया और शव को यूपी बार्डर पर फेंक दिया। मृतक की पहचान सोनपाल के रूप में हुई है।
शुक्रवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू, हेलमेट, एक बाइक व बैग बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार, आईएमटी मानेसर थाना पुलिस में एक युवक ने अपने बहनोई यूपी के मथुरा निवासी 40 वर्षीय सोनपाल के गायब होने की शिकायत दी थी। सोनपाल गुरुग्राम के खोह गांव में किराए पर रहता था। वह पिछले दस साल से सेक्टर-5 गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करता था। सोनपाल चार अक्तूबर की सुबह करीब नौ बजे कंपनी गया था और शाम को 4.30 बजे कम्पनी से गेट पास लेकर घर आने के लिए उसने अपनी पत्नी को मैसेज किया था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और उसका फोन बंद मिला। सोनपाल के साले की तरफ से दी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने छानबीन की तो पता चला कि सोनपाल की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले में यूपी के गौंडा निवासी कुशलपाल सिंह उर्फ कौशल (26) व उसके साथ लिव इन में रहने वाली यूपी के कासगंज निवासी भावना (19) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही मानेसर के सेक्टर-1 में रह रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोनपाल का शव उत्तर प्रदेश के कोसी बॉर्डर से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों कुशलपाल और भावना ने बताया कि वे दो साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं। सोनपाल और कुशलपाल एक ही कंपनी में काम करते थे और सोनपाल कंपनी में सीनियर था। आरोपियों ने बताया कि सोनपाल उनके रिलेशन का मजाक उड़ाता रहता था। सोनपाल के मजाक उड़ाने से परेशान होकर उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई। कुशलपाल ने पुलिस को बताया कि 4 अक्टूबर को सोनपाल को वह चोरी की बाइक पर बैठाकर यूपी के कोसी बार्डर ले गए और वहां हेलमेट और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर शव को वहीं फेंककर वापस आ गए।
