मानेसर में निर्विरोध चुने गये सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर
मानेसर नगर निगम में वरिष्ठ उप-महापौर और उपमहापौर मंगलवार को निर्विरोध चुन लिये गये। राव नरबीर के करीबी वार्ड-12 के पार्षद प्रवीन यादव वरिष्ठ उप-महापौर और वार्ड-2 की पार्षद रीमा चौहान को उपमहापौर चुना गया। चुनाव के लिए हुई बैठक में 3 नामित पार्षद समेत 15 पार्षद शामिल रहे। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे। चुनाव में मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर के समर्थक 8 पार्षद वोट डालने ही नहीं पहुंचे और न ही चुनावी प्रक्रिया में मेयर इंद्रजीत कौर यादव पहुंची। दोनों पदों के लिए हुये इस चुनाव में मंत्री राव नरबीर के गुट का पलड़ा भारी रहा।
बैठक में मेयर इंद्रजीत कौर की अनुपस्थिति में पार्षदों ने वार्ड-6 के पार्षद बाल किशन को अपना अध्यक्ष चुना और उनकी मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। मंगलवार को सुबह 10 बजकर 45 मिनट से साढ़े 11बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निर्धारित था। इस दौरान 12 पार्षदों में से दोनों पदों के लिए एक-एक पार्षद ने ही पर्चा दाखिल किया। वार्ड-12 के पार्षद प्रवीन यादव ने वरिष्ठ उप महापौर और वार्ड 2 की पार्षद रीमा चौहान ने उप महापौर के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रवीन यादव का नाम पार्षद मनोज ने प्रस्तावित किया और पार्षद दयाराम ने नाम का अनुमोदन किया। रीमा चौहान का नाम पार्षद रीपू शर्मा ने प्रस्तावित किया और पार्षद कंवरपाल ने अनुमोदन किया। किसी अन्य पार्षद ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया। दोनों को निर्विरोध
चुन लिया।
ये पार्षद रहे मौजूद
इस दौरान वार्ड-3 की पार्षद रूचि कौशिक, वार्ड 4 के पार्षद रीपू शर्मा, वार्ड-5 के पार्षद दिनेश यादव, वार्ड-6 के पार्षद बाल किशन, वार्ड-7 के पार्षद कंवरपाल, वार्ड-9 की पार्षद ज्योति वर्मा, वार्ड-11 के पार्षद मनोज, वार्ड-14 की पार्षद संगीता, वार्ड-16 के पार्षद दयाराम, वार्ड-17 की पार्षद सुमन कुमारी, नामित पार्षद सत्यदेव शर्मा, शेर सिंह चैहान, किरोड़ी तंवर मौजूद रहे।
इस चुनाव में डॉ़ इंद्रजीत कौर केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के प्रत्याशी के रूप में अपना प्रत्याशी वरिष्ठ उप महापौर और उपमहापौर जितवाना चाहती थी परंतु जब जीत का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने खुले मैदान में आने की बजाय गैर हाजिर होकर भारतीय जनता पार्टी की नीति का ही अनुसरण किया है। प्रत्यक्ष रूप से मैदान में गुटबाजी नजर नहीं आए।