मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम’ योजना से होगी अकेले रह रहे बुजुर्गों की संभाल

गांव हरचंदपुर में वृद्धाश्रम शिलान्यास समारोह आयोजित
गुरुग्राम में शनिवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह गांव हरचंदपुर में वृद्धाश्रम के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 22 मार्च (हप्र)

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें अपने बुजुर्ग माता-पिता का आदर व देखभाल करना सिखाती है। माता-पिता की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते दायरे ने हमारे पारिवारिक व सामाजिक तानेबाने को विभिन्न स्तर पर प्रभावित किया है।

Advertisement

हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने पारिवारिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में आगे बढ़ें व जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर माता पिता का सहारा बनकर उनकी सेवा करें। कैबिनेट मंत्री शनिवार को गांव हरचंदपुर में शिओज़ व हॉर्मनी केयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित वृद्धाश्रम के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, आयोजक राहुल कुमार मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज के समय में यह कटु सत्य है कि कुछ बच्चे जीवन के अंतिम पड़ाव पर अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं,वे भूल जाते हैं कि उन्हीं माता-पिता ने उन्हें कठिन परिस्थितियों में पाल-पोसकर बड़ा किया और जीवन में सफल बनाया। राव नरबीर ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि माता-पिता हमारी जिंदगी की जड़ें हैं, और इन जड़ों को काटकर कोई भी फलदायी जीवन नहीं जी सकता। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों के साथ ही विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा वृद्धाश्रम की शुरुआत हर्ष का विषय है।

रेवाड़ी में खुला आश्रम, करनाल में निर्माणाधीन

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए ‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम‘ योजना तैयार की है। इसके तहत रेवाड़ी में एक आश्रम खोला जा चुका है और एक अन्य करनाल में निर्माणाधीन है। इसके अलावा, 14 जिलों में इनके लिए भूमि की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए रेडक्रास सोसायटी द्वारा पानीपत, अम्बाला व पंचकूला में ओल्ड एज होम चलाये जा रहे हैं। पंचकूला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भी ओल्ड एज होम चलाया जा रहा है। प्रदेश के 13 जिलों में डे-केयर सेंटर संचालित िकए जा रहे हैं।

Advertisement