बुजुर्ग एथलीट रामकिशन शर्मा ने 11 दिन में जीते 17 मेडल
चरखी दादरी, 9 फरवरी (हप्र)बाढड़ा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ी रामकिशन शर्मा में मेडल जीतने का जुनून इतना हावी है कि वे उम्र की पहरवाह किए बिना लगातार स्टेट व नेशनल लेवल की प्रतियागिताओं में भागीदारी कर रहे है।...
Advertisement
चरखी दादरी, 9 फरवरी (हप्र)बाढड़ा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ी रामकिशन शर्मा में मेडल जीतने का जुनून इतना हावी है कि वे उम्र की पहरवाह किए बिना लगातार स्टेट व नेशनल लेवल की प्रतियागिताओं में भागीदारी कर रहे है। वे पिछले 11 दिनों में 17 मेडल जीत चुके हैं। रामकिशन शर्मा ने राजस्थान के अलवर में 6 से 8 फरवरी को आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 7 मेडल हासिल किए।
रामकिशन शर्मा ने नेशनल चैंपियनशीप में 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ट्रिपल जंप व 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किए। 80 मीटर बाधा दौड़ और 4 गुणा 100 रिले दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। मेडल मशीन के नाम से विख्यात रामकिशन शर्मा अब तक विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में कुल 280 मेडल हासिल कर चुके हैं। इनमें उनके 6 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल, नेशनल में 154 गोल्ड, 27 सिल्वर और 5 कांस्य पदक व स्टेट प्रतियोगिताओं के 88 गोल्ड मेडल शामिल हैं। रामकिशन शर्मा ने बताया कि मार्च माह में बैंगलुरू में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता होगी, जिसमें वह अपना स्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
Advertisement
...
Advertisement