सैलजा 14 को करेंगी कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा 14 सितंबर को रेवाड़ी में जिला कांगेस शहरी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। साथ ही वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इसके लिए कांग्रेसियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कांगेस के शहरी जिलाध्यक्ष व पार्षद प्रवीण चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नगर के सरकुलर रोड बड़े डाकखाने के सामने उक्त कार्यालय बनाया गया है। इसका उद्घाटन करने के लिए कुमारी सैलजा संत रविदास मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव व हरियाणा कांग्रेस सहप्रभारी जितेंद्र बघेल विशेष अतिथि होंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव करेंगे। प्रवीण चौधरी ने कहा कि शहर की बुरी हालत है। जल्द ही शहरी कांग्रेस तमाम समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी।