मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वदेशी से ही बनेगा आत्मनिर्भर भारत : धनखड़

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर...
झज्जर में व्यापारियों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़। -हप्र
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाना है, जिसके लिए हर जिले को अपना आर्थिक लक्ष्य तय करना होगा। झज्जर की अर्थव्यवस्था को 40 से 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखते हुए धनखड़ ने कहा कि व्यापारियों को अब ‘एग्रेसिव मार्केटिंग’ के साथ ऑनलाइन माध्यमों से उपभोक्ताओं तक पहुंचना होगा।

धनखड़ ने देशवासियों से विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की। उन्होंने दीपावली पर मिट्टी के दिए खरीदने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत का सबसे बड़ा हथियार है’। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसे अभियानों ने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई है। अब समय है कि हम अपने स्वदेशी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करें और निर्यात को आयात से अधिक बढ़ाएं।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में धनखड़ ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्होंने स्वयं परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, प्रमोद बंसल, राकेश अरोड़ा, मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग, सीमा लाडपुर और अन्य व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने और आर्थिक आत्मनिर्भरता को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

 

Advertisement
Show comments