सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार महिला थाना सेंट्रल की प्रबंधक एवं दुर्गा शक्ति-2 टीम द्वारा फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 में विद्यार्थियों के लिए सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई तथा डेमो के माध्यम से उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया गया। इसके अलावा महिला सुरक्षा फीड बैक फॉर्म के उपयोग एवं उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस दौरान लगभग 200 छात्रों को महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। यह अभियान महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति फरीदाबाद पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।