ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन कल लखनऊ में

27 को दिल्ली में महिला पहलवान देंगी ट्रायल
Advertisement
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 17 से 24 अगस्त तक बुल्गारिया के समोकोव में होने वाली अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के आधार पर भारतीय दल का चयन करेगा। 24 व 27 जुलाई को पहलवानों के ट्रायल लिए जाएंगे। फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन वर्ग के पहलवान लखनऊ तो महिला पहलवान दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में ट्रायल देंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह ने ट्रायल को लेकर पत्र जारी किया है। ट्रायल पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे। फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन वर्ग के पहलवान 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ट्रायल देंगे। वहीं महिला कुश्ती टीम के लिए ट्रायल 27 जुलाई को इंदिरा गांधी स्टेडियम, नयी दिल्ली में होंगे। पहलवानों के ट्रायल सुबह 10 बजे शुरू होंगे। इससे पहले सुबह 7 बजे भार किए जाएंगे। भार में दो किलोग्राम तक की छूट दी जाएगी। प्रतियोगिता में ट्रायल के लिए वर्ष 2005 से 2008 के बीच पैदा होने वाले पहलवान पात्र होंगे।

ट्रायल के लिए यह पहलवान होंगे पात्र

Advertisement

ट्रायल में वर्ष 2025 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप या वर्ष 2024 की सीनियर नेशनल (बेंगलुरू) में पदक विजेता भाग लेंगे। साथ ही राजस्थान के कोटा में आयोजित अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहलवान भी पात्र होंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2024 के सीनियर नेशनल को छोड़कर अन्य पुराने प्रदर्शन को मान्य नहीं माना जाएगा।

 

 

 

 

Advertisement