Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी, 2000 पुलिसकर्मी तैनात

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा 8 और 9 नवंबर को फरीदाबाद से निकलनी प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा के सुचारू...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में सनातन एकता पदयात्रा को लेकर यात्रा मार्ग का निरीक्षण जेसीपी राजेश दुग्गल। -हप्र
Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा 8 और 9 नवंबर को फरीदाबाद से निकलनी प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा के सुचारू संचालन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल को इस पूरे सुरक्षा प्रबंधन का प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने 7 नवंबर को पुलिस बल की ड्यूटी रिहर्सल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बहुस्तरीय बनाया गया है। अपराध शाखा की टीमों को भी तैनात किया गया है, जबकि खुफिया एजेंसियां क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी।

Advertisement

साथ ही, सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी भ्रामक या उत्तेजक सूचना प्रसारित न हो सके। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। जानकारी के अनुसार, यह पदयात्रा 8 नवंबर को मांगर चुंगी से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और दशहरा ग्राउंड एनआईटी में रात्रि विश्राम करेगी।

Advertisement

9 नवंबर को यात्रा पुनः दशहरा ग्राउंड से प्रस्थान कर सीकरी के पास रात्रि ठहराव करेगी, जबकि 10 नवंबर को यात्रा पलवल जिले के लिए रवाना होगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त बल लगाया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखें। फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।

Advertisement
×