Security Sweep सुरक्षा अलर्ट के बीच नूंह में रोहिंग्या कॉलोनियों की सघन जांच
दिल्ली विस्फोट के बाद हरियाणा के नूंह जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह जिला पुलिस ने नूंह और पुन्हाना क्षेत्र की रोहिंग्या बस्तियों में एक साथ सघन तलाशी व सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर दस्तावेज जांचे, सामान की तलाशी ली और लोगों से पूछताछ की। बस्ती के निवासियों ने सहयोग करते हुए बताया कि समय-समय पर ऐसे निरीक्षण व जागरूकता कार्यक्रम होते रहते हैं।
तलाशी अभियान सुबह छह बजे शुरू हुआ
सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे गांव चंदेनी स्थित रोहिंग्या शरणार्थी कॉलोनी में चेकिंग की गई। सुरक्षा एजेंट, सुरक्षा इकाई और आसूचना ब्यूरो के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान यूएनएचसीआर के शरणार्थी कार्ड के आधार पर सत्यापित की गई। चेकिंग के दौरान सात व्यक्ति काम पर बाहर पाए गए, जबकि कोई भी अनलिस्टेड या बिना रजिस्ट्रेशन वाला व्यक्ति नहीं मिला।
कुल 1,713 शरणार्थी रह रहे
पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 से नूंह जिले में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या 385 परिवारों में कुल 1,713 है। सुरक्षा कारणों से इनकी समय-समय पर जांच की जाती है। अधिकारियों ने लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
जिले में मस्जिदों, मदरसों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी निरीक्षण अभियान जारी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह नियमित सुरक्षा जांच है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। लोगों से अफवाहों से दूर रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।
