कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा बढ़ाई
फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान को खतरे की आशंका के चलते गुरुग्राम और नूंह पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, विधायक को धमकियां मिली हैं और उनकी रेकी की गई है, जिसमें...
Advertisement
फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान को खतरे की आशंका के चलते गुरुग्राम और नूंह पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, विधायक को धमकियां मिली हैं और उनकी रेकी की गई है, जिसमें उनकी गाड़ियों के नंबर तक जुटाए गए हैं। हालांकि, विधायक ने धमकी की बात को स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की, लेकिन सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात स्वीकार की है।शनिवार देर शाम पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच विधायक को उनके भादस स्थित आवास से गुरुग्राम निवास पर शिफ्ट कर दिया। रात करीब 11.30 बजे उन्हें सुरक्षित गुरुग्राम पहुंचाया गया। उनकी सुरक्षा के लिए अब 14 से 16 स्वैट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस) कमांडो तैनात किए गए हैं। पुलिस ने विधायक को सार्वजनिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। सूत्रों का कहना है कि एक बड़ी आपराधिक गैंग द्वारा विधायक को ट्रैक करने की जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विधायक को सरकारी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दी जा रही है। मामन खान ने कहा, 'मुझे किसी प्रकार का खतरा नहीं है। पुलिस समय-समय पर सुरक्षा को लेकर हिदायत देती रहती है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ।
बता दें कि मामन खान जुलाई 2023 में नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में आरोपी रहे हैं और उन पर बाद में यूएपीए की धारा भी लगाई गई थी।
Advertisement
Advertisement