Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद

2 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में उतरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था संजय कुमार तथा सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता। -हप्र
Advertisement

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ राज्य, संघ राज्यक्षेत्र शामिल हैं। बैठक में भारत सरकार, राज्य सरकारों और संघ राज्य क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा सरकार की मेजबानी में आयोजित की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व देश के उत्तरी राज्यों के विशिष्टजनों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े प्रबंध किए गए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था संजय कुमार तथा सौरभ सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तचर विभाग ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। उल्लेखनीय है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 से 22 के तहत उत्तरी क्षेत्रीय परिषद सहित 5 क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई है। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक में आने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है। केंद्र की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। केंद्र और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस आयोजन के दौरान सूरजकुंड में मौजूद रहेंगे। बैठक को सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगभग 2 हजार पुलिस कर्मचारियों की ड्युटियां लगाई गई है, साथ ही क्यूआरटी की 6 कमांडो टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात है। सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में दिन-रात गस्त करेंगे तथा उचित स्थानों पर नाकाबन्दी करवायेंगे। बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सिनेमाघर, होटल, धर्मशालाएं, ओयो होटल, सराय तथा संदिग्ध डेराजात में भली-भांति सर्चिंग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नही ठहरा हुआ है। बस स्टैण्ड बल्लबगढ़ व फरीदाबाद पर बाहर से आने वाली सभी बसों को गहनता से चैक किया जाये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×