कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े
जिला पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना...
Advertisement
जिला पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और कानून व्यवस्था सुचारू रहे। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए रूटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्थापित किए गए शिविरों की निगरानी की जा रही है। जिन मार्गों से श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ लाई जाती है, उन सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं व पर्याप्त पेट्रोलिंग करवाई जा रही है।
Advertisement
Advertisement