नूंह में जिलाध्यक्ष के लिए दूसरे चरण की बैठक, फिर टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज
गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)
कांग्रेस के जिला नूंह संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ नूंह में शनिवार को फ़िर जिला स्तरीय वन टू वन मीटिंग व सम्मेलन के साथ जिलाध्यक्ष के लिए दूसरे चरण की बैठक आयोजित हुई। कांग्रेस आलाकमान द्वारा नियुक्त किए गए उत्तराखंड विधायक व पार्टी सचिव व दिल्ली प्रभारी काज़ी निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं की नब्ज़ टटोली। हरियाणा में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक नूंह में मुलाकात कर रहे हैं, इसी तरह फिरोजपुर झिरका, पुनहाना में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
इस मौके पर विधायक आफताब अहमद, पीसीसी पर्यवेक्षक राकेश तंवर, योगेश ढींगड़ा पीसीसी जिला संयोजक महताब अहमद सहित पार्टी के विभिन्न नेतागण, कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने अपने दिल की बात प्रभारी काज़ी के समक्ष रखी। विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना, नए नेतृत्व को आगे लाना और पार्टी की सांगठनिक संरचना को मजबूत करना है।
संगठन न होने की वजह से हमें हरियाणा में चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जल्द ही नूंह सहित पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्ष बनाए जाएंगे व संगठन को मजबूत किया जाएगा। पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं से राय लेकर रिपोर्ट राष्ट्रीय नेताओं को सौंप देंगे। सर्वसम्मति के आधार पर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। खंड स्तर पर भी संगठनों का गठन किया जाएगा।