मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटेल जयंती के उपलक्ष्य में दूसरी पद यात्रा आज बादली में

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के संदेश से ओतप्रोत दूसरी पद यात्रा मंगलवार को बादली क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और...
Advertisement

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के संदेश से ओतप्रोत दूसरी पद यात्रा मंगलवार को बादली क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और नागरिक शामिल होंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पद यात्रा के 6 राज्यों के प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़ पद यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी, दिनेश कौशिक, जिला संयोजक संजय कबलाना, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना सहित अनेक गणमान्य लोग भी यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा बुपनिया स्थित राजे फार्म से प्रारंभ होकर डाबौदा खुर्द होते हुए मांडौठी के सीताराम मंदिर में सम्पन्न होगी।

Advertisement

पद यात्रा में विद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, खिलाड़ी, महिलाएं, बुजुर्ग और विभिन्न सामाजिक संगठन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता संदेश भी प्रस्तुत

किए जाएंगे।

Advertisement
Show comments