साइबर फ्रॉड मामले में दूसरा आरोपी गुरुग्राम से काबू
फरीदाबाद, 20 फरवरी (हप्र)
थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना एनआईटी में टाउन नंबर 2 निवासी शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 4 जून 2024 को ठग का फोन आया, जिसने कहा कि वह इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड डिपाटमेंट से बात कर रहा है। जिसने व्हाट्सएप नम्बर पर एक लिंक भेजा और इस लिंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई। जिसके बाद शिकायतकर्ता के साथ 50878,90 रूपए का फ्रॉड हुआ। जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपी शुभम गुप्ता निवासी काला कुआ कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड अलवर राजस्थान हाल सेक्टर-5 गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।