मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाइक चोरी के मामले में दूसरा आरोपी काबू

थाना रामपुरा पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव गिगलाना निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक...
Advertisement

थाना रामपुरा पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव गिगलाना निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गत 16 अप्रैल को ईआरवी नं 578 पर तैनात पुलिस टीम ने कनूका पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध हालात में एक बाइक को रुकवाकर चेक किया तो चालक ने अपना नाम विजयपाल निवासी गांव अलडीन जिला कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान बतलाया। पुलिस ने बाइक की इंजन व चेसिस नंबर से जांच की, तो बाइक के नंबर फर्जी पाए गए। पूछताछ में बाइक चालक विजयपाल ने बताया कि उसने यह बाइक 30 हजार रुपये में राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव गिगलाना निवासी संदीप से खरीदी थी। जिस पर पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में मामला दर्ज करके आरोपी विजयपाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement