Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में बढ़ायीं सीटें

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से स्थानीय बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) पाठ्यक्रम की सीटें दोगुनी से ज्यादा हो गई हैं। बीते वर्ष 100 में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव। -हप्र
Advertisement

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से स्थानीय बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) पाठ्यक्रम की सीटें दोगुनी से ज्यादा हो गई हैं। बीते वर्ष 100 में से 30 सीटें ही रह गई थीं, जो अब बढक़र 63 हो गई हैं।

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि यह फैसला आयुर्वेद को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक मजबूत चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने की हमारी कोशिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि हमारे संस्थान विश्व स्तरीय डॉक्टर, शोधकर्ता और शिक्षक तैयार करें। मंत्री ने बताया कि सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने तुरंत कदम उठाए। एनसीआईएसएम के निरीक्षण

Advertisement

से ठीक चार दिन पहले 41 नए एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर

नियुक्त किए गए, जिससे कॉलेज एनसीआईएसएम के कड़े मानकों को पूरा कर सका। इस फैसले से आयुर्वेदिक शिक्षा में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। सरकार अब इस कॉलेज में बीएएमएस की सीटें बढ़ाकर 100 करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके लिए, सरकार ने सभी जरूरी मानकों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, कॉलेज के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है। नवंबर 2024 में हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिनकी नियुक्तियां जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। लेक्चरर और प्रोफेसर के पदों के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

Advertisement
×