Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसई व उद्योगपतियों ने की औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली सुधार कार्यों पर चर्चा

कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) कार्यालय में उद्यमियों के साथ बिजली निगम के एसई यशबीर मलिक एवं उनकी टीम की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उद्यमी एवं कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने की। इस अवसर पर संस्था महासचिव प्रदीप कौल,...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में बुधवार को आयोजित बैठक में मौजूद बिजली निगम के एसई व उद्यमी। -निस
Advertisement

कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) कार्यालय में उद्यमियों के साथ बिजली निगम के एसई यशबीर मलिक एवं उनकी टीम की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उद्यमी एवं कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने की। इस अवसर पर संस्था महासचिव प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज गर्ग, सुनील गर्ग, विजेन्द्र गुलाटी, दीपक साहनी, संजय जैन, राजेश चोपड़ा, जयपाल सिंघला, संजीव कुमार, अशोक कुमार, परमेश गर्ग, गुरमीत सिंह सहित अनेक सदस्य एवं झज्जर जिले के अनेक उद्यमी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की मौजूदा स्थिति व आने वाले दिनों में किए जाने वाले सुधार कार्यों पर चर्चा की गई।

बिजली निगम अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सोलर कनेक्शन पर कनेक्शन कैपेसिटी के अनुसार 30 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में अब तक लगभग 1300 लाभार्थी इस योजना के तहत सोलर कनेक्शन लगवा चुके हैं। इससे न केवल सब्सिडी का लाभ मिलता है, बल्कि बिजली बिल में भी बड़ी बचत होती है तथा उपभोक्ता सालाना कम से कम 15 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

Advertisement

एसई ने उद्यमियों से अपील की कि वे अपने ऐसे कर्मचारियों को जागरूक करें जिनके पास स्वयं का घर है, ताकि वे भी इस लाभकारी योजना का फायदा उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही विभाग द्वारा कोबी कार्यालय में इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन एवं प्रमोशन हेतु कैम्प लगाए जाएंगे। कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement
×