एसडीएम का औचक निरीक्षण, बंद मिले क्रेशर
वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीएम फिरोजपुर झिरका, लक्ष्मी नारायण ने बुधवार को संयुक्त टीम के साथ बींवा एवं दोरखी ज़ोन में स्थित स्टोन क्रेशर यूनिटों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल...
वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीएम फिरोजपुर झिरका, लक्ष्मी नारायण ने बुधवार को संयुक्त टीम के साथ बींवा एवं दोरखी ज़ोन में स्थित स्टोन क्रेशर यूनिटों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह, थाना प्रबंधक सदर निखिल, थाना प्रबंधक एनफोर्समेंट नूंह राम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोज़का मेव के कनिष्ठ अभियंता निखिल यादव एवं माइनिंग पुलिस के अधिकारी शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान सभी स्टोन क्रेशर यूनिटें बंद मिलीं। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्लांट संचालक द्वारा एनजीटी के जीआरएपी-3 (ग्रैप-3) दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने दोहराया कि जिले में वायु गुणवत्ता सुधारना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टोन क्रेशर यूनिटों पर निगरानी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

