ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे एसडीएम का गनमैन पर हमला, सरकारी पिस्टल भी छीनी
दो आरोपियों को काबू किया, सरकारी पिस्टल सहित दो गाड़ियां बरामद
दादरी एसडीएम योगेश सैनी द्वारा गत शनिवार को ओवरलोड वाहनों की चैकिंग के दौरान दो गाड़ियों में आए बदमाशों पर टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान जहां एसडीएम बाल-बाल बच गए वहीं बदमाशों ने एसडीएम के गनमैन पर हमला कर घायल कर दिया और उसकी सरकारी पिस्टल लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू करते हुए सरकारी पिस्टल बरामद की और वारदात में शामिल दो गाड़ियां भी बरामद की हैं।
ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान किया हमला
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि बीते शनिवार रात को दादरी एसडीएम योगेश सैनी अपनी टीम के साथ गांव मानकावास के समीप ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में आए युवकों ने टीम पर हमला बोल दिया। हमले एसडीएम गनमैन मुकेश सहित गाड़ी चालक घायल हो गए। हमलावरों ने गनमैन की वर्दी फाड़ते हुए उसकी सरकारी पिस्टल भी छीनकर फरार हो गए। बाद में घायल को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एएसआई अवनीत की टीम ने गांव मानकावास निवासी सन्दीप उर्फ गौलिया और विकास उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास से वारदात में प्रयोग गाडी थार व सन्दीप से गाडी बोलेरो बरामद की गई। वहीं गनमैन से छीना हुआ सरकारी पिस्टल, मैगजीन तथा 8 जिन्दा रौन्द बरामद करते हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

