एसडीएम करेंगी जलघर में निम्र गुणवत्ता फिल्टर लगाने की जांच
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर के जिला सभागार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अनीश यादव ने की। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा एजेंडे में शामिल जनता से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। शेष शिकायतों को आगामी बैठक तक के लिए लंबित रखा गया।
उपायुक्त ने लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि
जनता की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में गांव सलेमगढ़ के ग्रामीणों द्वारा जलघर की खस्ता हालत तथा निम्न क्वालिटी का फिल्टर लगाने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने इस मामले की जांच करवाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस जलघर के साथ-साथ अन्य जलघरों की भी आवश्यकता अनुसार साफ-सफाई करवाई जाए। बरवाला के वार्ड नंबर-एक में गली में अवैध में कब्जे को लेकर रखी गई समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
 
 
             
            