मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं

बहादुरगढ़, 22 मई (निस) प्रदेश सरकार की पहल के तहत गुरुवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम नसीब कुमार ने की। शिविर में नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन्हें...
Advertisement

बहादुरगढ़, 22 मई (निस)

प्रदेश सरकार की पहल के तहत गुरुवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम नसीब कुमार ने की। शिविर में नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पैंशन, बिजली-बिल सुधार, जल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड और नगर परिषद से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आई। एसडीएम नसीब कुमार ने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार की पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था की एक मिसाल है, जहां आम नागरिक अपनी समस्या बिना किसी झिझक के रख सकते हैं। इन शिविरों से प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद मजबूत हुआ है ।

Advertisement