एसडीएम ने बांटे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्रमाण पत्र
एसडीएम राजेश खोथ ने समाधान शिविर के उपरांत पात्र बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रमाण पत्र पाकर इन बुजुर्गों के चेहरे पर संतोष और खुशी झलक उठी। एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि समाधान शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 24 वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन, 2 विधवा पेंशन तथा 6 विधुर पेंशन स्वीकृत की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को योजनाओं और सेवाओं का लाभ बिना देरी के उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर, शीघ्रता और पारदर्शिता से करना है। समाधान शिविर में विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे, जिनमें से अधिकतर का निपटारा कर दिया गया है। समाधान शिविर में नायब तहसीलदार दयाचंद ने जन समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया। जिन मामलों का समाधान तत्काल संभव नहीं था, उन्हें निर्धारित समय के अंदर करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।