एसडीएम ने किया खनन क्षेत्र का औचक दौरा, बिना ई-रवाना व बिल के एक डंपर व एक ट्रैक्टर किया जब्त
नारनौल, 26 फरवरी (निस)
महेंद्रगढ़ में अवैध खनन और खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए एक डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इसके अलावा नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार ने भी खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि रात को थाना प्रभारी प्रवर्तन एवं निजामपुर द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनिज के अवैध परिवहन के अपराध में जब्त किया गया। नारनौल के पास जब्त डंपर को चेकिंग के लिए रुकवाया तो उसमें रोड़ी भरी हुई मिली। यह डंपर बिना ई-रवाना के खनन का परिवहन कर रहा था। इसी प्रकार पकड़ा गया ट्रैक्टर भी राजस्थान से निजामपुर की तरफ बजरी लेकर आ रहा था, जिसके पास कोई बिल नहीं था।
खनन नियम के अनुसार इन दोनों वाहनों के मालिक से 6.40 लाख रुपये की वसूली की जानी है। वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा आज दिन में जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के निर्देश अनुसार एसडीएम नांगल चौधरी ने लौह अयस्क के अवैध खनन को लेकर जैनपुर, आंतरी व बिहारीपुर का दौरा किया। इस दौरान कहीं भी अवैध खनन नहीं पाया गया। वन और खनन विभाग द्वारा अवैध संभावित स्थलों की ओर जाने वाले प्रत्येक रास्ते को काट दिया गया था। अब यहां से लौह अयस्क वाहन में भरकर ले जाना संभव नहीं है।