मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Science and Art exhibition : विज्ञान-कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बहादुरगढ़, 28 जनवरी (निस) : लाइनपार के शंकर गार्डन स्थित शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं प्रदर्शनी...
बहादुरगढ़ के शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में मंगलवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का शुभारंभ करते स्कूल संचालक प्रवीण कुमार शर्मा।-हप्र
Advertisement

बहादुरगढ़, 28 जनवरी (निस) : लाइनपार के शंकर गार्डन स्थित शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक धार्मिक कलाकृतियां भी बनाईं जो प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

स्कूल संचालक प्रवीण कुमार शर्मा, प्राचार्य राजेश्वरी देवी ने स्कूल स्टॉफ, अभिभावकों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में कक्षा 5वीं से लेकर 10वीं तक के करीब 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में जहां जल व वायु प्रदूषण से बचाव को लेकर संदेश दिया गया, वहीं सौर ऊर्जा से संबंधित मॉडल बनाकर बिजली बचत के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्राचार्य राजेश्वरी देवी के अलावा कीर्ति शर्मा, तरुण कौशिक, सुमित्रा, पूनम, उर्मिला, सुमन, ममता, नेहा, राधिका, रीतू रानी, रीटा, राजेश, सरिता, शारदा समेत अन्य स्कूल स्टॉफ सदस्य व अनेक अभिभावक भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement