रोहतक में पांचवीं तक स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड में
जिले में लगातार बिगड़ रही वायु गुणवत्ता को देखते हुए उपायुक्त कार्यालय ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा 11 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III के तहत लागू की गई पाबंदियों तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उपायुक्तों को दी गई अधिकारिता के बाद लिया गया है। पिछले कई दिनों से रोहतक का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। रविवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 430 से ऊपर रहा। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कराई जाए, जहां भी ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध हो। ऑनलाइन कक्षा का विकल्प छात्रों और अभिभावकों पर छोड़ा गया है। आदेश की प्रतिलिपि निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों को भेजी गई है ताकि निर्देशों का तुरंत प्रभाव से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
