स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रेवाड़ी, 26 अप्रैल (हप्र)
जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा के शिवालिक सदन के तत्वावधान में आयोजित ‘शनिवार विशेष आयोजन’ के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों की धूम रही। डीपीसी राजेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में डाइट हुसैनपुर से मनोवैज्ञानिक व कवि दीपक कुमार ने मुख्य वक्ता, इतिहासकार अनूप कुमार तथा डीपीई महेंद्र सिंह पूनिया ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में व्याख्यानमाला, गायन व सुलेख प्रतियोगिता, प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण रहे।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय में दाखिला लेने वाले सभी नये विद्यार्थियों तथा बालसभा विजेताओं को सम्मानित किय। प्राध्यापक नरेश कुमार, सोनू देवी, मंजू शर्मा, प्रियंका, सीमा तथा अनीता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राध्यापक सतपाल सिंह, शशि कपूर, रवि कुमार, प्रदीप चौहान ने मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट किए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।a