ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र)। शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लूखी में शुक्रवार को खंड स्तरीय स्पेल बी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड संसाधन समन्वयक डॉ राजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता विद्यालय...
गांव लूखी स्थित स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र)।

शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लूखी में शुक्रवार को खंड स्तरीय स्पेल बी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड संसाधन समन्वयक डॉ राजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या उमा यादव ने की।

Advertisement

कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं एवं कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

डा. राजेन्द्र ने कहा कि सभी विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन के लिए उन्होंने प्राचार्या, उमा यादव एवं स्टाफ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लुखी की प्रशंसा की। कक्षा 6 से 8 की डिबेट प्रतियोगिता में कक्षा छठी में युवराज, कक्षा सातवीं में लक्की, कक्षा आठवीं में राखी, वर्तनी प्रतियोगिता हिंदी में किरण, प्रिया दिव्या ने, कहानी लेखन में इच्छा, नाचीता व शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पेल बी इंग्लिश में हर्ष, मानवी व डिंपल ने प्रथम स्थान किया गया। डिबेट प्रतियोगिता में जतिन, मुस्कान व गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खंड संसाधन समन्वयक कार्यालय के लेखा सहायक दिनेश सुरेहली, अंशु यादव बीआरपी सुरेता, सुरेन्द्र सिंह, रामानंद यादव, मंजीत सिंह एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement