दमकल केंद्र के बाहर स्कूल बसें खड़ी होने से लग रहा जाम
नानक डेयरी रोड, होडल पर स्थित फायर बिग्रेड केंद्र के मार्ग पर स्थित प्राइवेट स्कूलों की बसें खड़ी होने के कारण दमकल कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके कारण किसी स्थान पर आग लग जाने पर अक्सर जाम लगे होने के कारण नागरिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है की नानक डेयरी रोड होडल पर स्थित प्राइवेट विद्यालयों की बसें सुबह स्कूल के समय मेन रोड पर खड़ी होती हैं। दमकल केन्द्र के समीप ही स्थित इन विद्यालयों की बसों के मेन मार्ग पर खड़ी होने के कारण यहां जाम लगा रहता है। कर्मचारियों का कहना है कि अनेक बार उपमंडल अधिकारी (ना.) को इसकी शिकायत करने के बाद भी इन विद्यालयों की बसों का कोई समाधान नहीं निकला। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल का कहना है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूली बसों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।