मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेव संस्था ने जींद शहर में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार को जींद शहर में गोहाना रोड रानी तालाब से पुराना बस स्टैंड तक के एरिया में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा...
जींद शहर में शनिवार को आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान में शामिल सेव संस्था के सदस्य। -हप्र
Advertisement

सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार को जींद शहर में गोहाना रोड रानी तालाब से पुराना बस स्टैंड तक के एरिया में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए लोगों को कूड़ा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि स्वच्छता ही सच्ची भक्ति है। जो व्यक्ति कूड़ा बाहर फेंकते हैं, इसका मतलब वह भक्ति भाव को समझते ही नहीं है।

इस दौरान उन्होंने श्रमदान करते हुए सड़क एवं दुकानों के बाद पड़े पॉलीथिन को उठाकर निधार्रित स्थान पर डाला। संस्था प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मकान, दुकान व प्रतिष्ठान का हर प्रकार का कूड़ा डस्टबिन में डालकर रखना चाहिए और वह डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए। ऐसा करने से ही हमारा शहर, गांव और देश स्वच्छ होगा, हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा और हमारे बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा।

Advertisement

इस अभियान में अजमेर सिंह चौहान, महेश सैनी नंबरदार, सत्यमुनी वानप्रस्थी, बलबीर सिंह, सुजान सिंह पूनिया, बलजीत सिंह रेढू , हरवीर सिंह, मास्टर जोरा सिंह रेढू, संजय सैनी, अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।

 

Advertisement
Tags :
जींदसेव संस्थासोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंटस्वच्छता जागरूकता अभियान
Show comments