सर्वोदय अस्पताल ने मिसो रोबोटिक प्रणाली से घुटने बदलने की 100 सर्जरी कीं
फरीदाबाद, 19 मार्च (हप्र)
सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमेंं अपनी एक ऐतिहासिक उपलब्धि साझा करते हुए बताया कि उन्होंने मिसो जोकि भारत की पहली पूरी तरह से स्वचालित रोबोटिक प्रणाली है, का उपयोग करते हुए 100 रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की है। ये मील का पत्थर और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिलवासा में नमो अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मेरिल की मिसो रोबोटिक प्रणाली की सराहना की, जो मेक इन इंडिया नवाचारों में भारत की अग्रणी भूमिका को मजबूती प्रदान करता है। सर्वोदय अस्पताल के रोबोटिक ज्वाॅइंट रिप्लेसमेंट, एचओडी एवं डायरेक्टर डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी ने भारत के मेडटेक क्षेत्र में अस्पताल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वोदय में मिसो की स्वीकृति भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक अहम कदम है। सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि हमने मिसो का उपयोग करके 100 सर्जरी सफलतापूर्वक की है।