सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान छेड़ेगी सर्व खाप पंचायतें
सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में समाज में व्याप्त बुराइयों के निदान और युवाओं को सही राह पर लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विचार-विमर्श करना था। समाज में जागरूकता लाने के लिए सर्व खापों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी, जिसमें विभिन्न खाप, पंचायतों व आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
मीटिंग में धर्मांतरण, एक गौत्र-एक गांव में युवक-युवती का विवाह करना, प्रेम विवाह, फुहड़ साहित्य के गानों को डीजे पर बजाना सहित विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने बारे सर्वखाप 24 जुलाई को झोझू कलां में मुख्यमंत्री को सामूहिक ज्ञापन भी सौंपेंगी। मीटिंग में सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, फोगाट खाप से सुरेश प्रधान, सतगामा खाप से ओमप्रकाश, अठगामा खाप से रणबीर प्रधान, हवेली खाप से प्रवक्ता प्रभुराम गोदारा, पंचगामा चिड़िया प्रधान राजवीर शास्त्री, कन्नी प्रधान दिलबाग बिरहीकलां व रणधीर घिकाड़ा इत्यादि मौजूद रहे।