कैंटर की टक्कर से सरपंच के युवा बेटे की मौत, साथी गंभीर
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा के निकट बाइक व कैंटर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बावल के गांव पावटी के सरपंच राजवीर के 28 वर्षीय पुत्र अंकित की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार 25 वर्षीय साथी राहुल गंभीर...
Advertisement
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा के निकट बाइक व कैंटर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बावल के गांव पावटी के सरपंच राजवीर के 28 वर्षीय पुत्र अंकित की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार 25 वर्षीय साथी राहुल गंभीर घायल हो गया।
गांव पावटी के दोनों दोस्त राहुल व अंकित बाइक पर रविवार को किसी कार्य से नीमराणा गये थे। वापस लौटते समय रात 9 बजे के करीब नीमराणा के निकट ही उनकी बाइक से तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अंकित ने दम तोड़ दिया और राहुल को रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका पैर टूट गया है और हालात गंभीर बताई जा रही है। सरपंच के बेटे की मौत की खबर रात को ही जैसे गांव पहुंची तो परिवार में मातम छा गया।
Advertisement
Advertisement