सोशल मीडिया पर परोसी जा रही फूहड़ता के खिलाफ सरपंचों ने मोर्चा खोला
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की उचाना में महापंचायत 23 को
जींद, 12 जून (हप्र)
सोशल मीडिया पर परोसी जा रही फूहड़ता के खिलाफ प्रदेश के सरपंचों ने मोर्चा खोला है। इसके तहत 23 जून को जींद के उचाना में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन राज्य स्तरीय महापंचायत करेगी। इसका ऐलान हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को जींद के हैबतपुर गांव के ग्रामीण सचिवालय में किया। हैबतपुर के ग्रामीण सचिवालय में जिले के सरपंचों की बैठक हुई। इसमें सरपंच एसोसिएशन के प्री स्तर के पदाधिकारियों ने जींद जिले के सरपंचों के साथ समाज में तेजी से फैल रही फूहड़ता पर मंथन किया। सरपंचों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समायन ने बताया कि आज समाज में फूहड़ता का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह फूहड़ता सोशल मीडिया पर गानों से लेकर वीडियो और दूसरे तमाम माध्यमों से पड़ोसी जा रही है। युवा पीढ़ी इससे गन कल्चर, नशे की तरफ आकर्षित हो रही है। यह युवा पीढ़ी को बर्बादी की तरफ ले जा रही है। आज परिवार एक-एक संतान पर आ गए हैं, और किसी परिवार की इकलौती संतान ही अगर इस फूहड़ता से गुंडागर्दी, नशाखोरी की दुनिया में जाकर खराब और बर्बाद हो जाती है, तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। इसे देखते हुए ही हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह समाज से हर तरह की फूहड़ता को जड़ से समाप्त करेगी।
इसके लिए हर घर तक जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह अपने बच्चों और परिवार को फूहड़ता से बचाएं। 23 जून को जींद के उचाना में राज्य स्तरीय महापंचायत इस मुद्दे पर होगी। महापंचायत में पूरे प्रदेश के सरपंचों के साथ-साथ खापों के प्रतिनिधि और समाज को दिशा देने वाले दूसरे लोग शामिल होंगे।
इस मौके पर हैबतपुर गांव के सरपंच ऋषिपाल, जींद नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पवन दूहन, सुनील झांझ, रामप्रसाद अशरफगढ़, अनिल बरसोला, सुखबीर सरपंच बीबीपुर, कुलदीप मलिक पिंडारा, अजीत बड़ोदी, रधाना के सरपंच रामकुमार मौजूद रहे।