गैंगस्टर से लिंक के आरोप में सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार
विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से लिंक रखने के आरोप में बहादुरगढ़ के भापड़ौदा सरपंच के प्रतिनिधि प्रमोद को एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान प्रमोद के पास से 10 लाख 50 हजार रुपये...
Advertisement
विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से लिंक रखने के आरोप में बहादुरगढ़ के भापड़ौदा सरपंच के प्रतिनिधि प्रमोद को एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान प्रमोद के पास से 10 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें नंदू द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों की मदद करने व प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए भेजे थे। अधिकारियों के मुताबिक प्रमोद राठी 2 महीने पहले ही गैंगस्टर नंदू के संपर्क में आया था। इससे पहले उसके खिलाफ किसी भी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसटीएफ के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले नंदू गैंग से जुड़े 6 अन्य आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
Advertisement
Advertisement
×