स्वच्छता में अव्वल लाडियावाली का सरपंच सम्मानित
जिला में स्वच्छता प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले गांव लाडियावाली के सरपंच जितेंद्र को शनिवार को पलवल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सम्मानित किया है। वहीं उपायुक्त...
जिला में स्वच्छता प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले गांव लाडियावाली के सरपंच जितेंद्र को शनिवार को पलवल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सम्मानित किया है। वहीं उपायुक्त साहिल गुप्ता ने लाडियावाली के सरपंच को बधाई देने के साथ-साथ जिला के अन्य गांव के सरपंचों को भी गांव में साफ सफाई दुरुस्त रखने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला में सेवा पखवाड़ा के तहत सभी गांवों की पंचायतों में स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में गांव लाडियावाली ने जिला में पहला स्थान हासिल किया था, जिस पर सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा ने 24 सितंबर को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सम्मानित किया था। वहीं शनिवार को पलवल में सेवा पखवाड़े के तहत प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर की जिला में स्वच्छता में अव्वल आने वाली ग्राम पंचायत के सरपंचों को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिसमें जिला भिवानी से लाडियावाली गांव के सरपंच भी शामिल रहे। इस दौरान पलवल के डीसी हरीश वशिष्ठ और पंचायत विभाग के निदेशक राहुल नरवाल भी मौजूद रहे।