Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश की एकता में सरदार पटेल का अहम योगदान : मनोहर

लौहपुरुष की जयंती पर गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में मैराथन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। साथ हैं मंत्री नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा जिला प्रधान कमल यादव। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 1 नवंबर (हप्र)

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल इस अवसर पर मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। रन फॉर यूनिटी का आयोजन सेक्टर- 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में प्रातः 7 बजे किया गया था। जिसमें करीब 10 हजार से अधिक धावकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर 5 व 10 किलोमीटर की रेस में भाग लिया व राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Advertisement

मुख्यातिथि मनोहर लाल ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया अभियान, सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। यह दिवस विविधता में एकता के महत्त्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पक्षों, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के बावजूद वह सरदार पटेल की महानतम देन थी कि 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करा कर देश की एकता का निर्माण किया। रन फॉर यूनिटी में हर्ष माकड़ोला व ललित भौंडसी के उल्लेखनीय उपलब्धि पर एडीसी हितेश कुमार मीणा ने उपरोक्त दोनों धावकों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान, सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन, डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी विकास अरोड़ा, एडीसी हितेश कुमार मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, सूचना, लोकसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के एडिशनल डायरेक्टर रणबीर सिंह सांगवान, खेल उपनिदेशक गिरिराज सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

‘स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन में लाएं तेजी’

गुरुग्राम, 1 नवंबर (हप्र)

केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के कार्य में और अधिक तेजी लाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों की कचरे की समस्या का समाधान करने की दिशा में केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत बंधवाड़ी में लीगेसी कचरे के निस्तारण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा निर्धारित समयावधि में पूरे लीगेसी कचरे का निस्तारण करके प्लांट को कचरा मुक्त बनाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) के साथ बंधवाड़ी में कचरे से चारकोल बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू किया जा चुका है तथा अगले 6 माह में नगर निगम गुरुग्राम कंपनी को प्लांट स्थापित करने के लिए 15 एकड़ जमीन हस्तांतरित करेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित एनवीवीएनएल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निगम अधिकारियों को बता दें कि साइट के किस हिस्से में प्लांट के लिए जमीन खाली की जानी है, ताकि उनके बताए अनुसार जल्द से जल्द जमीन को खाली कराया जा सके। उन्होंने इसके भी निर्देश दिए कि जितनी जमीन खाली होती जाए, वहां पर मशीनरी लगाना शुरू करें। केन्द्रीय मंत्री ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे लीगेसी कचरे के निस्तारण के लिए लगातार कार्य करते रहें तथा कार्य में और अधिक तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने लीगेसी कचरा निस्तारण का कार्य करने वाली दोनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी कचरा निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को पूर्व की स्थिति तथा आज की स्थिति से अवगत कराया। इस मौके पर हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढाका, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Advertisement
×