मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार थे सरदार पटेल : कृष्णा गहलावत

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रोहतक में राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने सुभाष चौक से रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पूर्व मंत्री मनीष...
Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रोहतक में राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने सुभाष चौक से रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर कृष्णा गहलावत ने कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार थे।

दौड़ में कृष्णा गहलावत ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कुछ दूर तक दौड़ भी लगाई। उनके साथ मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, महापौर राम अवतार वाल्मीकि, उपायुक्त सचिन गुप्ता, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, राजेश जैन, राजकुमार शर्मा, अनीता बुधवार ने भी दौड़ में भाग लिया। रन फॉर यूनिटी दौड़ में ‌शिक्षा विभाग, पुलिस, खेल विभाग व अन्य विभागों से प्रतिभागियों नेे लिया हिस्सा।

Advertisement

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राष्ट्र को एकजुट करने में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। इस दिवस से एकता के बंधन को और मजबूती मिलती है। कृष्णा गहलावत व अन्य मेहमानों ने ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही निशुल्क मैमोग्राफी बस का अवलोकन भी किया और इस प्रयास की सराहना भी की।

Advertisement
Show comments