सरदार पटेल ने दी स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती : राव इंद्रजीत
भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर एकता के लिए दौड़ को रवाना किया। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। यही कारण है कि उनकी जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
यह दौड़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक तक गई और पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इससे पहले डीसी अजय कुमार व पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया।
प्लास्टिक की खाली बोतलों के बदले मिली टीशर्ट
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान एथन स्पोर्ट्स ने पर्यावरण जागरूकता से जुड़ा एक विशेष स्टॉल लगाया। कंपनी ने घोषणा की कि जो भी प्रतिभागी 10 इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक बोतलें जमा करेगा, उसे एक टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी। रन फॉर यूनिटी में पहुंचे अनेक धावकों ने इस पहल का लाभ उठाया।
इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, पदमश्री डॉ. सुनील डबास, डीसीपी ट्रैफिक डाॅ. राजेश मोहन, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एएलसी कुशल कटारिया सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
पंचगाव में टोल प्लाजा और मानेसर में फ्लाईओवर निर्माण की समीक्षा बैठक
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचगांव चौक पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के विषय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी पंचगांव के पास टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया में स्थानीय ग्रामीणों के सुगम आवागमन और प्रमुख मार्गों पर उनकी सीधी कनेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखें। बैठक में राव ने कहा कि मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से पूर्व प्रशासन और एनएचएआई वाहनों के सुगम आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव दिया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे (352डी) का निर्माण पूरा होने के बाद ही फ्लाईओवर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाए। बैठक में प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डीएस ढेसी व अन्य मौजूद थे।
