मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार में आज निकाला जाएगा सरदार 150 यूनिटी मार्च

भारत के लौहपुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के 150वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 17 नवंबर को सरदार 150 यूनिटी...
रणबीर सिंह गंगवा
Advertisement

भारत के लौहपुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के 150वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 17 नवंबर को सरदार 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के समीप से इस एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एकता मार्च का समापन आजाद नगर स्थित कबीर छात्रावास में किया जाएगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा सुबह 11 बजे, नगर निगम हिसार के वार्ड नंबर 11, सातरोड खुर्द में विभिन्न गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी करेंगे तथा इसके पश्चात लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

Advertisement

सोमवार को ही हिसार शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए स्थानों के चयन और समाधान के लिए गठित विशेष समिति की तीसरी बैठक भी आयोजित की जाएगी। उपायुक्त कार्यालय के वीसी सभागार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और अन्य सदस्य अभी तक हुए कार्यों और आगामी प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा करेंगे।

Advertisement
Tags :
रणबीर सिंह गंगवालोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवासरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
Show comments