हिसार में आज निकाला जाएगा सरदार 150 यूनिटी मार्च
भारत के लौहपुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के 150वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 17 नवंबर को सरदार 150 यूनिटी...
भारत के लौहपुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के 150वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 17 नवंबर को सरदार 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के समीप से इस एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एकता मार्च का समापन आजाद नगर स्थित कबीर छात्रावास में किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा सुबह 11 बजे, नगर निगम हिसार के वार्ड नंबर 11, सातरोड खुर्द में विभिन्न गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी करेंगे तथा इसके पश्चात लोगों की शिकायतें सुनेंगे।
सोमवार को ही हिसार शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए स्थानों के चयन और समाधान के लिए गठित विशेष समिति की तीसरी बैठक भी आयोजित की जाएगी। उपायुक्त कार्यालय के वीसी सभागार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और अन्य सदस्य अभी तक हुए कार्यों और आगामी प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा करेंगे।

