‘सरबत दा भला’ चेरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
‘सरबत दा भला’ चेरिटेबल ट्रस्ट ने एसएसबी अस्पताल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन डाॅ. एसएस बसंल, डायरेक्टर डाॅ. सीमा बंसल, डायरेक्टर डा. सिद्वांत बसंल, विष्णु सूद, समाजसेवी टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, एएचएसजीपीसी...
फरीदाबाद में शुक्रवार को संस्था को बधाई देते एसएसबी अस्पताल के चेयरमैन डाॅ. एसएस बसंल, डायरेक्टर डाॅ. सीमा बंसल। साथ हैं विष्णु सूद, समाजसेवी टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, एचएसजीपीसी सदस्य रविन्द्र राणा। -हप्र
Advertisement
‘सरबत दा भला’ चेरिटेबल ट्रस्ट ने एसएसबी अस्पताल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन डाॅ. एसएस बसंल, डायरेक्टर डाॅ. सीमा बंसल, डायरेक्टर डा. सिद्वांत बसंल, विष्णु सूद, समाजसेवी टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, एएचएसजीपीसी सदस्य रविन्द्र राणा, राकेश भाटिया, संजीव कैथ, मंजीत सिंह, चरण सिंह सैनी, अनिल गुप्ता, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, महेश कथूरिया, सोनू सूद व अरूण वालिया मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर डाॅ. एसएस बंसल, सीमा बंसल व सिद्वांत बंसल ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि जब भी समाज सेवा का मौका मिले उसे मन लगाकर करना चाहिए। इस मौके पर विष्णु सूद एवं टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान ने भी संबोधित किया।
Advertisement
Advertisement
