सरस्वती सी.से. स्कूल के विद्यार्थी सम्मानित
होडल (निस)
सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा शानदार परीक्षा परिणाम लाने पर सोमवार को उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमेन हेतराम सौरोत ने बताया कि दसवीं कक्षा के कुल 60 छात्रों में से 16 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की है व 14 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। हेतराम सौरोत ने बताया कि जतिन विद्यार्थि ने उनके विद्यालय में 460 अंक 92 प्रतिशत अंक लाकर के प्रथम व अंशु ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा तनिष्क ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों की मेहनत के कारण ही परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों शील्ड देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।