‘संस्कृत सप्ताह 2025’ का शुभारंभ
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के संस्कृत विभाग द्वारा ‘संस्कृत सप्ताह 2025’ का शुभारंभ पौधारोपण कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. पायल कंवर चन्देल ने की। संस्कृत विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. पायल कंवर चन्देल ने संस्कृत भाषा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विश्व की सबसे प्राचीन एवं समृद्ध भाषा है। संस्कृत भाषा में भविष्य की असीम संभावनाएं हैं तथा इसकी मौलिकता एवं वैज्ञानिकता आज सिद्ध हो चुकी है। उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत भाषा का गंभीरता से अध्ययन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. नवीन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।