संजीत कबलाना बने कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रदेश कमेटी के महासचिव
झज्जर जिले के युवा कांग्रेसी संजीत कबलाना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति का महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम द्वारा की गई है। संजीत की नियुक्ति पर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और खासकर अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है और इसे सहीं समय पर लिया गया उचित फैसला बताया है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि संजीत की नियुक्ति से न सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगाें का सम्मान हुआ है बल्कि उनका गौरव भी बढ़ा है। खुशी जताने वालों में जयपाल दुजाना, कृष्ण, मांगेराम, अमित कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, सूरजमल निणानिया प्रमुख रूप से शामिल हैं। सभी ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, अनुसूचित जाति कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पला गौतम, प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ.राज सिंह जाखड़ का आभार जताया है।
यहां बता दें कि संजीत कबलाना पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे हैं और जिला परिषद का चुनाव लड़कर काफी वोट भी प्राप्त कर चुके हैं। कबलाना ने हाईकमान का अपनी नियुक्ति पर हाईकमान का आभार जताते हुए संकल्प किया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें दी गई है उसका वह अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे और संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।