ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बकाया वेतन को लेकर सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

ठेकेदार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बकाया वेतन को लेकर ठेकेदार के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी करते सफाई कर्मचारी।-निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 13 मई (निस)

पिछले 2 माह के बकाया वेतन को लेकर एक बार फिर ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के प्रवेश द्वारा पर बैठकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 2 महीने का वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। जब वे ठेकेदार को वेतन देने के लिए कहते हैं तो वह हटाने की धमकी देता है। कर्मचारियों ने सरकार से ठेकेदारी व्यवस्था खत्म करने कर समायोजित करने की मांग भी की है। वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला का कहना है कि सफाई कर्मचारियों का बिल और दूसरी फॉर्मेलिटी पूरी कर डी.एम.सी. के पास भेजी गई थी, लेकिन डी.एम.सी. के तबादले के कारण बैठक नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही पेमेंट रिलीज करवाई जाएगी। उन्होंने ठेकेदार को भी सफाई कर्मचारियों का वेतन देने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारी हड़ताल खत्म करने को राजी नही है जिसके कारण हड़ताल लम्बी चलने पर शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

Advertisement

Advertisement